गुवाहाटी : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज असम के बाढ प्रभावित इलाकों के दौरे किया. असम में बाढ़ के हालात देखने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राज्य सरकार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. मुझे जानकारी मिली है कि पिछले एक सप्ताह में 27 लोगों की मौत हो गयी है.
Advertisement
असम के दौरे के बाद राजनाथ बोले, बाढ़ नियंत्रण के लिए बनाना होगा एक्शन प्लान
गुवाहाटी : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज असम के बाढ प्रभावित इलाकों के दौरे किया. असम में बाढ़ के हालात देखने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राज्य सरकार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों को 4 लाख रुपये मुआवजा देने का एलान किया है. मुझे जानकारी मिली है कि पिछले एक सप्ताह में […]
इसे सिर्फ प्राकृतिक आपदा घोषित कर देने से कुछ नहीं होगा. यह समस्या का समाधान नहीं है. असम केहालात बेहद गंभीर हैंऔर इससे निपटने के लिए एक एक्शन प्लान की जरूरत पड़ेगी. असम के मुख्यमंत्री ने ज्ञापन सौंपा है. उनके ज्ञापन पर मंत्रियो की टीम चर्चा करेगी. उसकी जांच करेगी. इसके बाद केंद्र सरकार आगे की योजना बनायेगी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज बाढ़ से प्रभावित इलाकों का और राहत कैंप का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया. अबतक मरने वालों की संख्या 27 हो गयी है. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नागांव, मोरीगांव और काजीरंगा में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. राज्य के 22 जिलों में 3300 से अधिक गांवों के करीब 19 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement