16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर संकट मोचक बनीं सुषमा, एक ट्वीट पर जेद्दा में भूखे भारतीयों को भिजवाया खाना

नयी दिल्ली : नौकरी गंवाने के बाद करीब 800 भारतीय कामगार सउदी अरब के जेद्दा शहर में पिछले तीन दिनों से कथित तौर पर भूख से तड़प रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सउदी अरब रवाना होने वाले हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सउदी अरब […]

नयी दिल्ली : नौकरी गंवाने के बाद करीब 800 भारतीय कामगार सउदी अरब के जेद्दा शहर में पिछले तीन दिनों से कथित तौर पर भूख से तड़प रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सउदी अरब रवाना होने वाले हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सउदी अरब स्थित भारतीय दूतावास को निर्देश दिया गया है कि वह उनके लिए भोजन की व्यवस्था करे. उन्होंने कहा कि वह हर घंटे इस मामले पर नजर रख रही हैं.

सुषमा ने यह जवाब तब दिया जब एक शख्स ने उन्हें ट्वीट कर कहा था कि जेद्दा में करीब 800 भारतीय भूखे हैं. उस शख्स ने सुषमा से दखल देने की गुहार लगाई थी.विदेश में भारतीयों को राहत पहुंचाने का सुषमा स्वराज का अंदाज लाजवाब है. उन्होंने अपने कौशल से इसे फिर एक बार साबित किया है.

विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हमने रियाद में भारतीय दूतावास से कहा है कि वह सउदी अरब में बेरोजगार भारतीय कामगारों को मुफ्त राशन मुहैया कराए.’ उन्होंने कहा कि सउदी अरब और कुवैत में भारतीय नागरिकों को अपने काम और वेतन सेजुड़ी कई दिक्कतों का सामना करनापड़ रहा है और सउदी अरब में ‘‘मामले ज्यादा खराब हैं.’ सुषमा ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर कुवैत और सउदी अरब के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे. विदेश मंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे सहकर्मी वीके सिंह इन मामलों को सुलझाने के लिए सउदी अरब जाएंगे और एमजे अकबर कुवैत और सउदी अरब के अधिकारियों के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि सउदी अरब में नौकरी गंवाने वाले किसी भारतीय को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. मैं पूरे मामले की निगरानी हर घंटे कर रही हूं.’ सुषमा ने कहा कि सउदी अरब और कुवैत मेंबड़ी संख्या में भारतीयों ने अपनी नौकरियां गवाई हैं और उनके नियोक्ताओं ने उन्हें वेतन नहीं दिए हैं और अपने कारखाने बंद कर दिए हैं. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘नतीजतन, सउदी अरब और कुवैत में हमारे भाइयों-बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करनापड़ रहा है.’ उन्होंने कहा कि कुवैत में तो चीजें ‘‘संभालने लायक हैं’, लेकिन सउदी अरब में मामला ‘‘बदतर’ है.

बाद में सुषमा ने भारतीय कामगारों को मुहैया कराए गए भोजन की तस्वीरें ट्विटर पर डालीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें