जयपुर : जयपुर के महेशनगर थाना पुलिस जयपुर की एक अदालत के आदेश पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी बी मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है.महेशनगर थानाधिकारी रामावतार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जयपुर की एक अदालत ने 22 साल की युवती की ओर से पेश किए इस्तगासे की सुनवाई करने के बाद वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी बी मोंहती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी जांच कर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे ,यह आदेश आज थाने को मिले हैं.
पुलिस के अनुसार मोहंती के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 376 के तहत मामला दर्ज करने की कार्यवाही जारी है. पुलिस के अनुसार बी बी मोंहती के फलैट के पास रहने वाली 22 साल की पीडिता ने मोहंती पर आईएएस की तैयारी के दौरान 19 फरवरी 2013 को दुष्कर्म करने का मामला इस्तगासे के माध्यम से जयपुर की एक अदालत में पेश किया था. अदालत ने इस्तगासे पर सुनवाई करने के बाद महेशनगर थाने को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी बी बी मोहंती के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए है इधर सिविल सर्विस टियूब्लन के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी बी मोहंती ने कहा मुङो इस बात की जानकारी नहीं है.