नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार पर निशाना साधा है. आशुतोष ने कहा कि गुजरात पर एक लाख पैंतालिस हजार करोड़ का कर्ज है. इसका अर्थ है कि जब गुजरात में एक बच्चे का जन्म होता है तो उस पर लगभग 20,000 रुपये का कर्ज होता है. वहां सड़क नहीं है, पानी नहीं है, बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल नहीं है. फिर किस विकास मॉडल की बात हो रही है? आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवार उतारेगा.
26 जनवरी से गुजरात में झाड़ू यात्रा शुरू की. पार्टी के नेता आशुतोष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम गुजरात के मुख्यमंत्री के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे. आप ने पहले ही ऐलान किया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से कुमार विश्वास को उम्मीदवार बनाया जाएगा.
आशुतोष ने कहा, ‘विकास के बारे में मोदी का दावा पाखंड है. वह विकास का बीन बजा रहे हैं, लेकिन मैंने शहर के उन इलाकों का दौरा किया है, जहां कोई विकास नहीं हुआ है. कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और लोगों को बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं.’ आप नेता ने कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री (मोदी) से पूछना चाहता हूं कि शहरी इलाकों के गरीबों के लिए 50 लाख मकानों के वादे का क्या हुआ? क्या उन्होंने एक मकान का भी निर्माण कराया? अगर ऐसा है तो हमें दिखाएं.