नयी दिल्ली: देश के 65वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे इस मौके की शोभा बढ़ाने वाले पहले जापानी प्रधानमंत्री हैं.
अबे राजधानी में भव्य राजपथ पर आयोजित परेड समारोह में शामिल हुए जिसमें 1.2 अरब की आबादी वाले देश के सामाजिक, सांस्कृतिक पहलुओं और सैन्य शक्ति का प्रदर्शन हुआ.
बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को महत्व देते हुए भारत ने जापान को इस साल के अंत में होने वाले भारत-अमेरिका नौसैन्य अभ्यास का हिस्सा बनने को भी आमंत्रित किया है. इसके अलावा जापान से यूएस-2 एंफीबियन एयरक्राफ्ट की आपूर्ति के लिए तौर तरीकों पर काम करने के वास्ते मार्च में एक संयुक्त कार्य समूह की बैठक भी हो रही है. दोनों देशों ने आठ समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए जिनमें पर्यटन को बढ़ावा देने, दूरसंचार टॉवरों में उर्जा क्षमता को मजबूत करने और भारत में बिजली उत्पादन से संबंधित समझौते भी शामिल हैं.