भाजपा जीत भी गई तो वह मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएगी: दिग्विजय

भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव यदि भाजपा जीत भी गई, तो भी वह नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएगी. उनका अंदाज गलत भी हो सकता है, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है. सिंह ने कहा, ‘‘मैं गलत हो सकता हूं, पर मुझे यह लगता है कि अगर भाजपा इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 7:16 PM

भोपाल: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव यदि भाजपा जीत भी गई, तो भी वह नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएगी. उनका अंदाज गलत भी हो सकता है, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है.

सिंह ने कहा, ‘‘मैं गलत हो सकता हूं, पर मुझे यह लगता है कि अगर भाजपा इस साल होने वाले लोक सभा चुनाव जीत भी गई, तो भी वह मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनाएगी.’’उन्होंने दावा किया कि कई बार उन्होंने जो कहा है, वो सच साबित हुआ है और बहुत ही कम बार उनकी बात गलत पाई गई है.

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि कांग्रेस को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार मोदी से डरना पड़े अथवा भयभीत होने के हालात पैदा हों.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मोदी से डरने की क्या जरुरत है. उनसे तो यदि किसी को डरना चाहिए तो वह केवला भाजपा और उसके नेता खुद हैं. सिंह ने दावा किया कि उनका यह मत इसलिए है, क्योंकि भाजपा नेताओं की एक बड़ी सूची है, जिन्हें मोदी ने कभी न कभी परेशान किया है.

Next Article

Exit mobile version