Loading election data...

देश के कई राज्य पानी-पानी, बाढ़ से जिंदगी बेहाल

असम : 28 जिलों के 37 लाख लोग प्रभावित, गृह मंत्री ने लिया जायजानयी दिल्ली : देश के दर्जन भर राज्यों में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ से जिंदगी बेहाल है. पहाड़ी इलाकों समेत मैदानी क्षेत्रों में कहर बरपाती बाढ़ कई तरह की मुसीबतें लेकर आयी है. असम, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 8:19 AM

असम : 28 जिलों के 37 लाख लोग प्रभावित, गृह मंत्री ने लिया जायजा
नयी दिल्ली
: देश के दर्जन भर राज्यों में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ से जिंदगी बेहाल है. पहाड़ी इलाकों समेत मैदानी क्षेत्रों में कहर बरपाती बाढ़ कई तरह की मुसीबतें लेकर आयी है. असम, कर्नाटक, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. हजारों जिंदगियां बाढ़ में फंसी हुई हैं. सड़कें तालाब बन गयी हैं. हजारों घरों को नदियां निगल चुकी हैं. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. कई जगहों पर लोग भूखे पेट सो रहे हैं.

असम में बाढ़ की स्थिति बिकराल है. प्रदेश के 28 जिलों के करीब 4000 गांवों में करीब 37 लाख लोग प्रभावित हैं. अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में बाढ़ से बिगड़ते हालात को देखते हुए शनिवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायाजा लिया. उनके साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह भी थे. गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को हर संभव मदद को भरोसा दिया. यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेगा, तो सिंह ने कहा कि इसे कोई नाम देना मदद नहीं है . सिंह ने मोरीगांव में एक राहत शिविर का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की.

इस बीच, मौसम विभाग ने पश्चिमी, पश्चिमी-उत्तरी राज्यों समेत राजधानी दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और उसके आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी.

बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 144 मिमी बारिश हुई है, जो 10 वर्षों की सबसे अधिक बारिश है. इससे सड़कों पर जलभराव हो गया और लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. वहीं, यायायात पर भी असर पड़ा है. इधर, दिल्ली-चेन्नई मार्ग पर विमान सेवा बाधित रही.

भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई और उसके आसपास के जिलों में शनिवार को लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित है. इस बीच, मौसम विभाग ने पूरे राज्य में रविवार को भारी बारिश की संभावना जतायी है.

मुझे कल्पना नहीं थी कि स्थिति इतनी गंभीर है. मैंने मुख्यमंत्री और उनके अधिकारियों से बात की है. समस्या एक बड़ी चुनौती है. राज्य सरकार के पास वर्तमान में राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत 650 करोड़ रुपये हैं. मैंने उनसे बिना किसी संकोच के उसे खर्च करने के लिए कहा है. यदि और धनराशि की जरूरत हुई, तो हम हैं. केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.
राजनाथ सिंह, गृह मंत्री


पुलिस कमिश्नर का तबादला

गुड़गांव में महाजाम की गाज पुलिस कमिश्नर पर गिरी है. गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप विर्क का तबादला कर दिया गया है. उनको रोहतक भेजा गया. संदीप खीरवार गुड़गांव के नये पुलिस कमिश्नर होंगे. सरकार ने इसे रूटीन ताबदला बताया. माना जा रहा है कि गुड़गांव में जाम की स्थिति से निबटने में नाकाम रहने पर विर्क को हटाया गया है. इस बीच, गुड़गांव में यातायात जाम में शनिवार को सुधार हुआ तथा हीरो होंडा चौक सहित शहर के 14 महत्वपूर्ण स्थलों पर अफसरों को तैनात किया गया है, ताकि यातायात बहाल हो सके.

Next Article

Exit mobile version