गणतंत्र दिवस पर मोदी टी स्टॉल में मिली मुफ्त चाय

खण्डवा (मप्र): गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज यहां मोदी टी स्टॉल पर लोगों को मुफ्त चाय पिलाई गई. चाय के स्टॉल पर एक नहीं बल्कि मोदी के मुखौटे लगाये कई नरेन्द्र मोदी नजर आए. भाजपा के एक जिला अधिकारी ने बताया कि पार्टी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 9:13 PM

खण्डवा (मप्र): गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज यहां मोदी टी स्टॉल पर लोगों को मुफ्त चाय पिलाई गई. चाय के स्टॉल पर एक नहीं बल्कि मोदी के मुखौटे लगाये कई नरेन्द्र मोदी नजर आए. भाजपा के एक जिला अधिकारी ने बताया कि पार्टी के भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के प्रचार के लिए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने स्टॉल लगाकर चाय का वितरण किया. वे मोदी का मास्क पहने हुये थे.

उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र मोदी किशोर अवस्था में अहमदाबाद में चाय बेचते थे. इसे लेकर कांग्रेस द्वारा आए दिन टीका-टिप्पणी की जा रही है. भाजपा ने इस मुद्दे को भुनाते हुए, कांग्रेस के जवाब में आज गणतंत्र दिवस के दिन यह कार्यक्रम आयोजित किया था.

इस मौके पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने खंडवा रेलवे स्टेशन, इतवारा बाजार एवं अनाज मंडी के पास, नमो टी स्टॉल से लोगों को चाय का निशुल्क वितरण किया. कड़क ठंड के इस मौसम में लोगों ने इस गरमागरम चाय का जमकर लुत्फ उठाया.

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने चाय वितरण के साथ ही लोकतंत्र की रक्षा के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया और आम लोगों से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version