”रन फॉर रियो”: बोले पीएम मोदी- भारत के खिलाड़ी दुनिया का दिल जीतेंगे

नयी दिल्ली : ‘रन फॉर रियो’ को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. यह कार्यक्रम राजधानी के ध्‍यानचंद स्टेडियम में रखा गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खेल मंत्रालय ने किया है. ‘रन फॉर रियो’ कार्यक्रम में 20 हजार स्कूली बच्चों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2016 8:39 AM

नयी दिल्ली : ‘रन फॉर रियो’ को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई. यह कार्यक्रम राजधानी के ध्‍यानचंद स्टेडियम में रखा गया था. इस कार्यक्रम का आयोजन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए खेल मंत्रालय ने किया है. ‘रन फॉर रियो’ कार्यक्रम में 20 हजार स्कूली बच्चों ने शिरकत की.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि हमारे 119 खिलाड़ी, भारत की प्रतिष्ठा को बनाने के लिए सब कुछ झोंक देंगे. मुझे विश्वास है कि हमारे 119 खिलाड़ियों का दल पूरी दुनिया का दिल जीतकर लौटेगा. उन्होंने कहा कि जीत-हार से खेल का मूल्यांकन नहीं होता है. हमें संकल्प करना है कि अगले ओलिंपिक में हमारे हर एक जिले से खिलाड़ी जाए और देश का नाम रौशन करे.

पीएम मोदी ने क‍हा कि ओलिंपिक में गए भारतीय खिलाड़ियों को उनकी पसंद का खाना मिलेगा, हमने इसके लिए विशेष बजट अलॉट किया है. इससे पहले वहां जाने वाले खिलाडि़यों को ऐसी सुविधा नहीं दी जाती थी जिससे वे भारतीय भोजन खाने के लिए इधर-उधर भटकते थे.

पीएम मोदी ने कहा कि रियो में खिलाड़ी अपने लिए नहीं, देश की शान के लिए खेलेंगे. उन्होंने कहा कि पहले हमारे खिलाड़ी दुनिया के किसी देश में जब खेलने के लिए जाते थे तो नियम था दो दिन पहले पहुंचने का लेकिन इस बार हमने ऐसी व्यवस्था की है कि वे 15 दिन पहले पहुंचे और वहां के वातावरण में ढल जायें. क्लाइमेट बदलता है, दो दिन में वह बेचारा वह वहां सेट ही नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा कि इस बार हमने 15 दिन पहले खिलाड़ियों को रियो पहुंचा दिया. यह इसलिए किया कि वह वहां के महौल से अच्छी तरह से परिचित हो जाएंगे. वहां के मौसम से परिचित हो जाए. वह अपने आप को तैयार कर ले. भारत सरकार ने एक-एक खिलाड़ी पर 30 लाख से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक खर्च किया है, खिलाड़ियों को उनकी पसंद का इंटरनैशनल ट्रेनर उपलब्ध कराया गया है. वह भी उनकी पसंद का ताकि वह अपना सर्वश्रेष्‍ठ दे सकें.

पीएम मोदी ने कहा कि ओलिंपिक खत्म होने पर अखबारों में खूब आलोचना होती है, लेकिन बाद में यह ठंडा पड़ जाता है. फिर अगले ओलिंपिक में पुरानी बातें याद आती हैं. हमने इस बार सरकार बनने के बाद यह देखा कि पिछले ओलिंपिक में क्या आलोचनाएं हुई थीं. उसका दो साल पहले अध्ययन किया गया। उन कमियों को दूर करने के लिए एक-एक कदम उठाया. उन्होंने अपने संबोधन के अंत में कहा कि 119 खिलाड़ियों को सवा सौ करोड़ देशवासियों की शुभकामनाएं, उनके पीछे पूरा देश खड़ा है.

Next Article

Exit mobile version