पर्रिकर का काम देश की रक्षा करना है या आमिर जैसे नागरिकों को धमकाना : सुरजेवाला
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर दियेगये बयान को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है. सुरजेवाला नेअपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘क्या मनोहर पर्रिकर का काम भारत की पाकिस्तान जैसे हमला करने वालों की रक्षा करना है या […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान पर दियेगये बयान को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है. सुरजेवाला नेअपने ट्वीट में सवाल उठाते हुए कहा है कि ‘क्या मनोहर पर्रिकर का काम भारत की पाकिस्तान जैसे हमला करने वालों की रक्षा करना है या अपने अभिनेता आमिर खान जैसे अपने देश के नागरिक को धमकी देना है?’
Is @manoharparrikar job to protect India from external aggressors like Pakistan or threaten fellow countrymen like actor Aamir Khan?
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2016
दरअसल, पर्रिकर ने शनिवार को आमिर खान के देश छोड़ने वाले असहिष्णुता के बयान को अहंकार से भरा बयान बताया था. कांग्रेसी नेतासुरजेवाला ने कहा कि मनोहर पर्रिकरकेबयान सेयह साबित होता है कि दलितों और अल्पसंख्यकों को दबाने की साजिश हो रही है. क्या ये ‘राज धर्म’ हो सकता है?
Shameful that @manoharparrikar threatens 'teaching a lesson' to 'actors', instead of training his guns elsewhere. https://t.co/ZefclQh7r7
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) July 31, 2016
पर्रिकर ने पुणे में सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखकर नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन के कार्यक्रम में कहा था, एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह दंभपूर्ण बयान है. यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा.’
वहीं, जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी की कथित घटना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा था, कैसे कुछ लोगों को देश के विरोध में बोलने का साहस हो जाता है. ऐसे लोग, जो लोग देश के खिलाफ बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा पाठ पढ़ाने की जरूरत है.’