अंडमान जा रही नाव डूबी,21 पर्यटकों की मौत

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के अंडमान सागर में एक पर्यटक नाव के डूब जाने से उस पर सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. दक्षिण अंडमान जिले के उपायुक्त पी जौहर ने बताया कि 46 यात्रियों को लेकर रॉस आईलैंस नॉर्थ बे जा रही नाव रविवार शाम करीब चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2014 10:44 PM

पोर्ट ब्लेयर: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के अंडमान सागर में एक पर्यटक नाव के डूब जाने से उस पर सवार कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई. दक्षिण अंडमान जिले के उपायुक्त पी जौहर ने बताया कि 46 यात्रियों को लेकर रॉस आईलैंस नॉर्थ बे जा रही नाव रविवार शाम करीब चार बजे डूब गई. दो यात्री लापता हैं जबकि 23 यात्रियों को बचा लिया गया है.

जिला प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि नाव पर 25 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन उस पर 46 लोग सवार थे. अधिकतर पर्यटक तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले से जबकि कुछ मुम्बई के रहने वाले थे. नाव पर चालक दल के सदस्य भी थे. सूत्रों ने कहा कि नागरिक प्रशासन एवं तटरक्षक बल जैसे रक्षा प्रतिष्ठानों ने 23 यात्रियों को बचा लिया जबकि दो लापता यात्रियों को बचाने के लिए प्रयास जारी हैं.

संदेह है कि कुछ लोग नाव ‘अक्वा मेरीन’ के केबिन में फंसे होंगे. कांचीपुरम के पर्यटक दक्षिण अंडमान जिला स्थित प्रोथरापुर स्थित एक रिसॉर्ट में रुके हुए थे. लेफ्टिनेंट गवर्नर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) ए. के. सिंह ने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये अनुग्रहराशि की घोषणा की.

सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से बात की और दुर्घटना के बाद बचाव अभियान के लिए अपने आदेश के बारे में उन्हें जानकारी दी.सूत्रों ने कहा कि बचाए गए लोगों को पोर्ट ब्लेयर के जी. बी. पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को वहां पोस्टमार्टम के लिए भी ले जाया गया है.

दक्षिण अंडमान के अतिरिक्त जिलाधिकारी को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. वहीं अभी भी नाव के केबिन में लोगों के फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. इस नाव की क्षमता मात्र 25 लोगों की थी, लेकिन ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में 45 लोगों को चढ़ा लिया गया.

एक-एक लाख मुआवजे की घोषणा
लेफ्टनेंट गवर्नर एके सिंह ने मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है. बचाये गये लोगों को पोर्ट ब्लेयर के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हेल्प लाइन नंबर जारी
हेल्प लाइन नंबर भी जारी की गई हैं- 1070, 03192-240127/230178/238881, जीबी पंत अस्पताल में 03192-230629/9933274092, लोकल हेल्पलाइन- 102 है.

Next Article

Exit mobile version