भिवंडी: मुंबई से सटे भिवंडी में आज सुबह तीन मंजिला इमारत गिरगयी. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गयी. जबकि दर्जनोंलोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से कमजोर हो चुकी इमारत आज सुबह करीब पांच बजे गिर गयी.
UPDATE: Seven dead, many feared trapped under the debris after a 3-storey building collapses in Bhiwandi, Mumbai. pic.twitter.com/lThqedp8JJ
— ANI (@ANI) July 31, 2016
जानकारीके मुताबिक यह एक चॉल थी, जिसमें 8 परिवार रहते थे. मलबे सेअबतक22 लोगों को निकाल लिया गया है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके परपहुंचगयी हैं और राहत बचाव का काम जारी है. घायलों को इदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. अग्निशमन विभाग, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और दूसरी एजेंसियां इमारत का मलबा हटाने, मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालने एवं घायलों की मदद में जुटी हुई हैं.