OMG : बिना पैराशूट के 25 हजार फुट से कूदा शख्स, बनाया रिकॉर्ड
नयी दिल्ली : अमेरिका के स्काई डाइवर ल्यूक एकिंस 42 साल ने आसमान से बिना पैराशूट पहने छलांग लगाकर इतिहास बना दिया है. ल्यूक एकिंस ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 25 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. ल्यूक ने इस छलांग कोफॉक्स चैनल के एककार्यक्रम के लिए लगाया […]
नयी दिल्ली : अमेरिका के स्काई डाइवर ल्यूक एकिंस 42 साल ने आसमान से बिना पैराशूट पहने छलांग लगाकर इतिहास बना दिया है. ल्यूक एकिंस ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 25 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. ल्यूक ने इस छलांग कोफॉक्स चैनल के एककार्यक्रम के लिए लगाया था.उनकेलिए स्काई डाइविंग करना नया काम नहीं है. वह 20,000 से ज्यादा बार आसमान से कूद चुके हैं. लेकिन सब छलांगों में उनके साथ पैराशूट रहता था. यह पहली छलांग थी जिसमें पैराशूट का इस्तेमाल नहीं किया गया था.
ल्यूक ने यह छलांग अमेरिका के लॉस एंजलिस में लगायी है. ऐसा करने वाले ल्यूक दुनिया के पहले स्काई डाइवर बन गये हैं. लॉस एंजिलिस शहर के सेमीवैली में हेलीकॉप्टर से बिना पैराशूट बांधे 25 हजार फीट यानी करीब साढ़े सात किलोमीटर की ऊंचाई से कूदे. ल्यूक को जमीन पर आने में लगभग 126 सेकेंड का वक्त लगा जिस दौरान ल्यूक की रफ्तार तकरीबन 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रही.
ल्यूक आसमान से जब जमीन पर गिर रहे थे तो उन्हें रोकने के लिए फुटबॉल के मैदान के एक तिहाई के बराबर का 100 बाई 100 फीट एक जाल लगाया गया था. इस जाल की खासियत यह थी कि इस पर गिरने के बाद ल्यूक दोबारा हवा में नहीं उछलेंगे. दुनिया में ऐसा पहले किसी ने नहीं किया है. इस स्टंट के दौरान ल्यूक के साथ जीपीएस, कम्यूनिकेशन डिवाइस और ऑक्सीजन टैंक दिया गया था.
दो साल की कड़ी मेहनत और प्लानिंग के बादल्यूक ने यह स्टंट किया. ल्यूक के इस कारनामे का प्रसारण फॉक्स टीवी पर दिखाया गया. एक घंटे के शो में दो मिनट का लाइव स्टंट था. इस प्रसारण के दौरान बार-बार लिखा जा रहा था कि ‘आप इस तरह के स्टंट ना करें.