उत्तराखंड हादसा पीड़ितों के परिजनों से मिले राहुल गांधी
नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड हादसा पीड़ितों के परिजन से भेंट की. क्षेत्र में राहत और पुनर्वास के काम में जुटी युवा कांग्रेस ने इन प्रभावित परिवारों को गणतंत्र दिवस समारोह में मेहमान के रुप में दिल्ली बुलाने की पहल की थी. पिछले वर्ष हुए इस हादसे के बाद राज्य की […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड हादसा पीड़ितों के परिजन से भेंट की. क्षेत्र में राहत और पुनर्वास के काम में जुटी युवा कांग्रेस ने इन प्रभावित परिवारों को गणतंत्र दिवस समारोह में मेहमान के रुप में दिल्ली बुलाने की पहल की थी.
पिछले वर्ष हुए इस हादसे के बाद राज्य की कांग्रेस सरकार बड़े पैमाने पर राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के कार्य में लगी हुई है. सरकार हादसे में बुरी तरह प्रभावित परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति भी दे रही है.
सरकार बुजुर्गों को चिकित्सा सहायता और विधवाओं को रोजगार के अवसर दे रही है. राहुल के साथ बातचीत के दौरान बच्चों ने अपने अनुभव बांटे और सहायता के लिए धन्यवाद दिया.
कांग्रेस के बयान के अनुसार, राहुल ने सभी को आश्वासन दिया कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे.