ट्रेन में लूटपाट करने के लिए तीन अपराधी गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दस दिन पहले एक ट्रेन में हुई लूटपाट के संबंध में यहां से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि छह व्यक्तियों के समूह का हिस्सा उमा शंकर (22), शौकीन (24) और सराफत (21) ने कथित तौर पर यात्रियों ने चाकू की नोंक पर नकदी और अन्य कीमती […]
नयी दिल्ली : दस दिन पहले एक ट्रेन में हुई लूटपाट के संबंध में यहां से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि छह व्यक्तियों के समूह का हिस्सा उमा शंकर (22), शौकीन (24) और सराफत (21) ने कथित तौर पर यात्रियों ने चाकू की नोंक पर नकदी और अन्य कीमती सामान लूटा था. पुलिस ने बताया कि उनसे पांच चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.
घटना 16 जनवरी को उस समय हुई जब ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास यमुना पर लोहे के पुल के पास सिग्नल पर रुकी हुई थी.
पुलिस ने बताया कि तीनों को गत शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब पुलिस के झपटमार निरोधी प्रकोष्ठ ने गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक जाल बिछाया और तीनों को दबोच लिया.
पुलिस ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान तीनों ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश में ट्रेन डकैती के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने अन्य सहयोगियों के नामों का खुलासा किया.
पुलिस ने यह भी दावा किया कि संदिग्धों ने अपने काम करने का तरीके का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वे कम यात्रियों वाले कोच को ही निशाना बनाते थे. उन्होंने बताया कि वे एक स्टेशन से कोच में छड़ते, यात्रियों को चाकू की नोंक पर यात्रियों को लूटते थे और ट्रेन के दूसरे स्टेशन पर प्रवेश के दौरान उसके धीरे होने पर उतरकर फरार हो जाते थे.