आबे की यात्रा से भारत-जापान संबंध मजबूत होंगे
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 65वें गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने आए जापानी नागरिकों ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे और मित्रता प्रगाढ़ होगी. गौरतलब है कि जापान के प्रधानमंत्री आबे ने ऐतिहासिक राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 65वें गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत करने आए जापानी नागरिकों ने कहा कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की भारत यात्रा से दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे और मित्रता प्रगाढ़ होगी.
गौरतलब है कि जापान के प्रधानमंत्री आबे ने ऐतिहासिक राजपथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इससे पहले, जापान के किसी प्रधानमंत्री ने भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत नहीं की थी. राजपथ पर आयोजित परेड में शामिल रहीं तोक्यो स्थित विदेश मंत्रालय की अधिकारी हिरोनोरी हारा ने कहा, ‘‘भारत वाकई अतुलनीय है.’’ अबे की यात्रा के बाबत हिरोनोरी ने कहा, ‘‘इस यात्रा से दोनों देशों के बीच की मित्रता प्रगाढ़ होगी और द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे.’’
जापानी प्रधानमंत्री तीन दिवसीय यात्र पर कल यहां आए. स्थानीय जापानी दूतावास में अधिकारी यामाकोशी तोशिहिरो सीमा सुरक्षा बल की उस झांकी को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए जिसमें उंटों को शामिल किया गया था. तोशिहिरो ने कहा, ‘‘मुझे एयर शो और मोटरबाइक स्टंट भी काफी पसंद आया. जवानों के रंग-बिरंगे यूनिफॉर्म खूब फब रहे थे. मेरे लिए यह एक खास अनुभव था.’’