गाजियाबाद : नगर निगम कार्यालय पर रविवार को सेवानिवृत्त टैक्स इंस्पेक्टर भरत सिंह ने आत्मदाह का प्रयास किया. इसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से जानकारी के अनुसार सेवानिवृत्त टैक्स इंस्पेक्टर भरत सिंह से निगम प्रशासन ने सरकारी क्वार्टर खाली कराया था. अब वह दोबारा सरकारी क्वार्टर की मांग करने लगा था. बात न मानने पर उसने आत्मदाह की चेतावनी भी दी थी. रविवार को नगर निगम कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के समापन के बाद अधिकारी निगम सभागार में जा रहे थे.
तभी भरत सिंह अपनी पत्नी के साथ कार्यालय परिसर में पहुंचा और अपने ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेल लिया. मगर वहां पर पहले से ही तैनात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान नगर निगम कार्यालय में हड़कंप मच गया.
सिहानी गेट थाना प्रभारी अशोक शिशोदिया ने बताया कि भरत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.