रामदेव ने कहा, केजरीवाल की कथनी और करनी में अंतर
हैदराबाद: योगगुरु रामदेव ने रविवार शाम आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है. रामदेव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लोगों को केजरीवाल से काफी अपेक्षाएं हैं कि वह कुछ अच्छा करेंगे […]
हैदराबाद: योगगुरु रामदेव ने रविवार शाम आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है.
रामदेव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘मेरा मानना है कि लोगों को केजरीवाल से काफी अपेक्षाएं हैं कि वह कुछ अच्छा करेंगे और राजनीति में सुधार करेंगे लेकिन लोग अब आप को अराजक आदमी पार्टी कह रहे हैं.’’रामदेव ने कहा, ‘वह (केजरीवाल) अन्य राजनैतिक दलों पर कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते थे.अन्य पार्टियों के स्वेच्छाचारी होने में 60 साल लगे लेकिन आप खुद पर नियंत्रण करने की स्थिति में नहीं लगती है. राजनैतिक बदलाव का मतलब यह नहीं है कि आप जो प्रवचन देते हैं और आप जो करते हैं उसमें अंतर हो.’’ रामदेव ने कहा, ‘‘अगर वह (केजरीवाल) सही दिशा में बढ़ते हैं तो वह उम्मीद के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे जो उन्होंने देश में जगाया है लेकिन हाल में उन्होंने जो कुछ भी किया है (दिल्ली में प्रदर्शन करना) उससे उनकी लोकप्रियता 100 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आ गई है.’’