हैदराबाद : सुरक्षा एजेंसियां आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट के प्रभाव में युवाओं के आने की प्रवृत्ति को लेकर चिंतित हैं और इसी संदर्भ में अगले सप्ताह एक सम्मेलन सह संवाद सत्र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आतंकी गुट की विचारधारा और हिंसा से लोगों को अलग रखने के तरीकों के बारे में चर्चा की जाएगी. तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश राज्य अल्पसंख्यक आयोग यहां इस सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है.
सम्मेलन में आईएसआईएस की विचारधारा के खतरों के बारे में युवाओं को शिक्षित किए जाने के साथ साथ सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी गतिविधियों में लिप्त होने के गंभीर नतीजों के बारे में बताया जाएगा. आयोग के अध्यक्ष आबिद रसूल खान ने बताया कि सम्मेलन का आयोजन 5 और 6 अगस्त को होगा.
इसके लिए प्रख्यात मुस्लिम नेताओं, धार्मिक हस्तियों, पुलिस अधिकारियों, कानूनी विशेषज्ञों और सोशल मीडिया कंपनियों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.