आमिर खान के समर्थन में आए राहुल, कहा – शर्मनाक है पर्रिकर की धमकी

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन अभिनेता आमिर खान को मिला है. असहिष्णुता पर अभिनेता आमिर खान की आलोचना किए जाने के विषय पर रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आरएसएस पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत कायरों का हथियार है और यह कभी नहीं जीतता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 8:30 AM

नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन अभिनेता आमिर खान को मिला है. असहिष्णुता पर अभिनेता आमिर खान की आलोचना किए जाने के विषय पर रविवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और आरएसएस पर प्रहार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत कायरों का हथियार है और यह कभी नहीं जीतता है. विपक्षी पार्टी ने भाजपा और आरएसएस पर दलितों, अल्पसंख्यकों, लेखकों, अभिनेताओं और मोदी सरकार से असंतुष्टों को सताने का आरोप लगाया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्विटर पर कहा, ‘‘आरएसएस और पर्रिकर जी हर किसी को सबक सिखाना चाहते हैं. यहां आपके लिए एक सबक है. नफरत कायरों का हथियार है और यह कभी नहीं जीतता.’

गौरतलब है कि पर्रिकर ने कल कहा था कि देश के खिलाफ बोलने वाले किसी भी व्यक्ति को अवश्य ही सबक सिखाया जाना चाहिए और उन्होंने इस साल के शुरुआत में जेएनयू में की गई कथित राष्ट्र विरोधी नारेबाजी का तथा एक अभिनेता की टिप्पणी का हवाला दिया, जिन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी भारत छोडना चाहती हैं. आमिर खान ने देश में असहिष्णुता बढने के परिणामस्वरुप पिछले साल देश में असुरक्षा की भावना के बारे में बात कही थी और भारत में उनके भविष्य के बारे में अपनी पत्नी किरण राव की आशंकाओं का जिक्र किया था. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप एस सुरजेवाला ने कहा कि यह पर्रिकर का एक स्तब्धकारी खुलासा है.

उन्होंने ट्वीट किया कि शर्मनाक है कि मनोहर पर्रिकर अभिनेताओं को सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं. ‘‘क्या पर्रिकर का काम पाकिस्तान जैसे बाह्य आक्रमण से देश की रक्षा करना है या अपने हमवतन को धमकी देना.’ बाद में मीडिया को एक बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि पर्रिकर ने अनजाने में उस साजिश का खुलासा कर दिया जिसके जरिए भाजपा के लोगों ने एक ऑनलाइन कंपनी को निशाना बनाया. इन लोगों ने आर्डर बुक किए और उसे रद्द कर दिया ताकि आमिर को उसके ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version