14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP विधायक टी राजा सिंह ने दलितों की पिटाई को ठहराया जायज, मचा बवाल

हैदराबाद : संसद से सड़क पर जहां उना में दलितों की पिटाई का मामला तुल पकड़े हुए है वहीं हैदराबाद से भाजपा के विधायक ने दलितों की पिटाई को सही ठहराया है. विधायक टी. राजा सिंह ने अपने एक बयान में उना की घटना को सही बताया है और उसका समर्थन किया है. विधायक के […]

हैदराबाद : संसद से सड़क पर जहां उना में दलितों की पिटाई का मामला तुल पकड़े हुए है वहीं हैदराबाद से भाजपा के विधायक ने दलितों की पिटाई को सही ठहराया है. विधायक टी. राजा सिंह ने अपने एक बयान में उना की घटना को सही बताया है और उसका समर्थन किया है. विधायक के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और अधिक गरमा गया है. यूपी चुनाव को लेकर फूंक-फूंक कर कदम रख रही भाजपा के लिए यह बयान गले के कांटे के समान बन गया है. राजा सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट वीडियो में कहा कि ऊना में दलितों की पिटाई ठीक की गई. बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि जो भी दलित गोमांस खाते हैं, गायों को मारते हैं उनको इसी तरह से पीटा जाएगा.

इसके अलावा राजा सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती का नाम लेते हुए कहा कि जो वोटों के भिखारी हैं वो दलितों का नाम खराब कर रहे हैं. राजा ने ये भी कहा कि कुछ दलित ऐसे भी हैं जो गोरक्षा करते हैं. राजा ने कहा कि गोमांस खाने वाले दलितों की वजह से देशभक्त दलितों का नाम खराब हो रहा है. उन्होंने ये भी सवाल किया कि क्या गोमांस खाना जरूरी है. ऊना वाले मामले पर कहा कि जो दलित गायों को ले जा रहे थे उनके साथ जो हुआ ठीक हुआ. राजा सिंह ने कहा कि ‘जिन्होंने दलितों की पिटाई की, मैं उनका समर्थन करता हूं, जिन्होंने अपने बल पर अच्छे से अच्छा सबक सिखाया.’

राजा ने दलितों के अलावा समाज के हर वर्ग को धमकी दी कि ‘जो भी गोहत्या करेगा, उसे ऐसे ही सबक सिखाया जाएगा.’ राजा ने गोरक्षकों से कहा कि डरिए मत, धर्म कार्य, देश कार्य, गो कार्य में कठिनाई आती है. जबतक गोमाता को राष्ट्र माता का दर्जा न दिला दें खामोश नहीं बैठेंगे. इससे पहले राजा मुलायम सिंह और असदुद्दीन ओवैसी पर भी बेतुके बयान दे चुके हैं. राजा सिंह ने ओवैसी के बरे में कहा था कि वह खुलेआम आतंकियों का साथ देते हैं और उनके लिए फंडिंग करते हैं.

उन्‍होंने ओवैसी को चुनौती दी थी कि अगर उनमें दम है तो वह आतंकियों को बचाकर दिखाएं. टी राजा सिंह ने हैदराबाद में पकड़े गए आईएस के जिहादियों को भी खुली चुनौती दी थी और कहा था कि अगर आईएस के आतंकियों में दम है तो उनके सामने आकर हमला करें. राजा सिंह ने योगी आदित्यनाथ को यूपी सीएम पद के लिए समर्थन देते हुए मुलायम सिंह पर विवादित बयान दिया था. राजा ने मुलायम सिंह को मुल्ला कहकर संबोधित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें