19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ सिंह पाकिस्तान के किसी मंत्री के साथ नहीं करेंगे द्विपक्षीय वार्ता : किरण रिजिजू

नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सार्क देश के गृह मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान जाने वाले हैं. इस बीच गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान में किसी भी मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में होने वाला सम्मेलन एक बहुपक्षीय […]

नयी दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह सार्क देश के गृह मंत्रियों की बैठक में पाकिस्तान जाने वाले हैं. इस बीच गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह पाकिस्तान में किसी भी मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं करेंगे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में होने वाला सम्मेलन एक बहुपक्षीय बैठक है.

मीडिया के एक सवाल में रिजीजू ने बताया कि अगर गृह मंत्री के सुरक्षा का कोई मुद्दा उभरता है, तो उसे संभालना पाकिस्तान की जिम्मेदारी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान की तीखी प्रतिक्रिया सामने आयी थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा था कि हमें उस दिन का इंतजार है जब कश्मीर पाकिस्तान का होगा.
उधर जमात-उल-दावा के चीफ हाफिज सईद ने कहा कि पाकिस्तान में भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का विरोध किया जायेगा. दोनों देशों में हाल ही में बढ़ती तल्खी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच जारी शांति वार्ता धीमी पड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें