BJP सांसद ने की भाजपा विधायक को पार्टी से निष्कासित करने की मांग

नयी दिल्ली / हैदराबाद : गुजरात के उना में दलितों की पिटायी मामले में तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह ने गौरक्षकों का यह कहते हुए बचाव किया कि जो गौमांस खाते हैं वह पूरे समुदाय को कलंकित करते हैं और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. विधायक के इस बयान से नाराज बीजेपी सांसद उदित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 7:04 PM

नयी दिल्ली / हैदराबाद : गुजरात के उना में दलितों की पिटायी मामले में तेलंगाना से भाजपा विधायक राजा सिंह ने गौरक्षकों का यह कहते हुए बचाव किया कि जो गौमांस खाते हैं वह पूरे समुदाय को कलंकित करते हैं और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए. विधायक के इस बयान से नाराज बीजेपी सांसद उदित राज ने कहा है कि राजा सिंह ने जो कुछ भी कहा वह गलत है, उसे पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.

विधायक ने फेसबुक पेज पर लिखी थी टिप्पणी

इससेपूर्व गोसमहल से विधायक सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर उना दलित घटना पर मेरी टिप्पणी शीर्षक से एक वीडियो अपलोड किया है और मायावती पर इस मुद्दे में सभी दलितों को घसीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मैं उन दलितों से पूछना चाहता हूं :जो गोहत्या करते हैं, क्या गोहत्या करके उसका मांस खाना जरुरी है? यह पूरी तरह से गलत है. ऐसे गलीज दलितों के कारण पूरे दलित समुदाय की छवि धूमिल होती है, जो देशभक्त हैं और धर्म का पालन करते हैं एवं गाय की पूजा करते हैं.

वीडियो के जरिये कही अपनी बात

सिंह ने अपने ढाई मिनट के वीडियो में कहा कि मैं उन दलितों की पिटायी का समर्थन करता हूं जो गोहत्या करते हैं ताकि उनके मांस का सेवन कर सकें. यह सही है. मैं उनका भी समर्थन करता हूं जो उन्हें सबक सिखाते हैं. वीडियो को 30 जुलाई को डाला गया था और अभी तक इसे 65 हजार लोग देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना में कितने दलित हैं जो उनके साथ गौरक्षा में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं जो धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करते हैं, विशेष तौर पर मायावती से कि दलितों को इसमें क्यों घसीटा जा रहा है?

Next Article

Exit mobile version