अलीगढ़ : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शीर्षस्थ संचालन इकाई ‘एएमयू कोर्ट’ के पुनर्गठन के तहत विभिन्न क्षेत्रों की 42 हस्तियों को उसमें जगह दी गयी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक एएमयू कोर्ट की कल शाम सम्पन्न विशेष बैठक में प्रख्यात ह्म्दयरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक सेठ तथा भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल समेत 42 सदस्यों को चुना गया.
एएमयू कोर्ट के लिये चुनी गयी हस्तियों में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी, नदवा के मुहतमिम मौलाना राबे हसनी नदवी, प्रख्यात शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक, योजना आयोग की पूर्व सदस्य डाक्टर सैयदा सैयदैन हमीद, प्रख्यात वैज्ञानिक डाक्टर शाहिद जमील, कर्नाटक विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ए. एम. पठान, यूनानी चिकित्सा का जाना-माना नाम प्रोफेसर सैयद जिल-उर-रहमान तथा उर्दू के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले गोपीचंद नारंग भी शामिल हैं.