मां ने दी बेटे की सुपारी!

बिलासपुर : कहा गया है कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है,लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है. लेकिन एक सौतेली मां के कुकृत्‍य ने इस मान्‍यता पर आघात किया है. छत्तीसगढ़ में एक सौतेली मां ने 9 साल के बेटे को अगवा कर उसकी हत्‍या करने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक खेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 10:32 AM

बिलासपुर : कहा गया है कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है,लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है. लेकिन एक सौतेली मां के कुकृत्‍य ने इस मान्‍यता पर आघात किया है. छत्तीसगढ़ में एक सौतेली मां ने 9 साल के बेटे को अगवा कर उसकी हत्‍या करने की कोशिश की. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में एक खेत पर बेहोशी की हालत में बच्‍चे को बरामद किया गया. पुलिस ने बच्‍चे की हत्‍या की कोशिश में शामिल उसकी सौतेली मां देववती और उसके चाचा को रविवार को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने बताया कि देववती के चाचा ने बच्‍चे को खेत में ले जाकर गला घोंट दिया. बेहोश तुषार को मरा समझकर वहां से भाग गया. रविवार की सुबह गांव के लोगों को बेहोशी की हालत में बच्‍चा मिला. होश आने के बाद बच्‍चे ने बयान दिया और सारा मामला सामने आ गया.

गौरतलब हो कि बिलासपुर का रहने वाला तुषार 23 जनवरी से गायब था. गांव के ही एक किसान ने बच्‍चे को देखा और गांव के अन्‍य लोगों के सहयोग से सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया. अस्‍पताल में ही तुषार ने अपनी सौतेली मां और उसके रिश्‍तेदार के बारे में बताया. बच्‍चे ने बताया 23 जनवरी की सुबह वह रोज की तरह स्‍कूल जाने के लिए तैयार होकर निकला था. रास्‍ते में उसे चॉकलेट का लालच देकर अगवा कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version