बिन्नी मामले को लेकर केजरीवाल ने कहा, सरकार अल्पमत में है, तो देखा जायेगा

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक बिन्नी के बागी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी से निकाल तो दिया है, लेकिन यह निर्णय आप सरकार के लिए मुसीबतें खडी कर सकता है. सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले जदयू विधायक शोएब इकबाल ने आज केजरीवाल से पूछा है कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 11:21 AM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के विधायक बिन्नी के बागी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी से निकाल तो दिया है, लेकिन यह निर्णय आप सरकार के लिए मुसीबतें खडी कर सकता है.

सरकार को बाहर से समर्थन देने वाले जदयू विधायक शोएब इकबाल ने आज केजरीवाल से पूछा है कि वे बतायें उन्हें सरकार चलानी है या नहीं? उन्होंने कहा कि सरकार अल्पमत में है और इसके लिए हम कहीं से जिम्मेदार नहीं हैं.

हम तो अपना समर्थन सरकार को जारी रखें हुए हैं, जो कुछ हुआ है वह सरकार की तरफ से हुआ है. इस संबंध में जब दिल्ली के मुख्यमंत्री से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि हम सरकार बचाने की राजनीति नहीं कर रहे हैं, अगर सरकार अल्पमत में है, तो देखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version