नौका दुर्घटना: केंद्रीय मंत्री ने कहा, नौका में कोई लाइफ जेकेट और गोताखोर नहीं थे

पार्ट ब्लेयर (नयी दिल्ली) : केंद्रीय मंत्री नारायण सामी ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार में जिस नौका के पलटने से 21 लोगों की मौत हो गयी उसमें लाइफ जेकेट और गोताखोर मौजूद नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव पलटने से पहले एक धमाका हुआ था. उन्होंने बताया कि मरीन राहत दल को पहुचने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 1:39 PM

पार्ट ब्लेयर (नयी दिल्ली) : केंद्रीय मंत्री नारायण सामी ने कहा कि अंडमान एवं निकोबार में जिस नौका के पलटने से 21 लोगों की मौत हो गयी उसमें लाइफ जेकेट और गोताखोर मौजूद नहीं थे. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नाव पलटने से पहले एक धमाका हुआ था. उन्होंने बताया कि मरीन राहत दल को पहुचने में करीब एक घंटा विलम्ब हुआ.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री नारायण सामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि नाव पलटने से पर्यटकों की मौत हुयी. जानकारी मिली है कि नाव पर लाइफ जैकेट और गोताखोर नहीं थे तथा नाव पर बचावकर्मी भी नहीं थे.

पांडीचेरी से लोकसभा सदस्य सामी ने दुर्घटना की विस्तृत जांच की मांग की ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. इस दुर्घटना में 21 लोगों की मौत हो गयी तथा 29 को बचा लिया गया जबकि एक व्यक्ति अब तक लापता है.

Next Article

Exit mobile version