राज्यसभा चुनाव के लिए मुरली देवड़ा व दलवई ने नामांकन दाखिल किया
मुंबई : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हुसैन दलवई ने सात फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.कांग्रेस पार्टी ने रविवार को देवड़ा और दलवई को क्रमश: तीसरे और दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामांकित किया था. दोनों ने ही मुख्यमंत्री पृथ्वीराज […]
मुंबई : पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री हुसैन दलवई ने सात फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव के लिए आज अपने नामांकन पत्र दाखिल किये.कांग्रेस पार्टी ने रविवार को देवड़ा और दलवई को क्रमश: तीसरे और दूसरे कार्यकाल के लिए पुन: नामांकित किया था.
दोनों ने ही मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे एवं अन्य की मौजूदगी में अपना नामांकन दाखिल किया.कल नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है.
अब तक केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार, जाने- माने वकील माजिद मेनन (दोनों ही राकांपा से), राजकुमार धूत (शिवसेना) और संजय काकड़े (निर्दलीय ) ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये हैं.