कांग्रेस फैला रही है अराजकता, हमारे समर्थक करेंगे मोदी का प्रचार :रामदेव
चेन्नई : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वकालत करते हुए योगगुरु रामदेव ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस आर्थिक और सामाजिक अराजकता पैदा कर रही है और मोदी ही देश को भ्रष्टाचार से बचा सकते हैं जिनके लिए उनके समर्थक घर-घर जाकर प्रचार करेंगे. रामदेव ने कहा, देश जहां राजनीतिक अराजकता […]
चेन्नई : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की वकालत करते हुए योगगुरु रामदेव ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस आर्थिक और सामाजिक अराजकता पैदा कर रही है और मोदी ही देश को भ्रष्टाचार से बचा सकते हैं जिनके लिए उनके समर्थक घर-घर जाकर प्रचार करेंगे.
रामदेव ने कहा, देश जहां राजनीतिक अराजकता के दौर से गुजर रहा है, वहीं कांग्रेस सामाजिक और आर्थिक अराजकता फैला रही है. मोदी मजबूत सरकार देंगे और देश को बचायेंगे। उन्होंने कहा कि 24 मार्च से उनके समर्थक ह्यप्रधानमंत्री पद के लिए मोदी अभियान के समर्थन में घर-घर जायेंगे.
योगगुरु ने कहा कि कांग्रेस को 2014 के लोकसभा चुनाव में 100 से भी कम सीटें मिलेंगी और भाजपा को 300 सीटें मिलेंगी.रामदेव ने यहां अपने समर्थकों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुख्य ध्यान केवल मोदी पर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और काला धन जैसे मुद्दे भी हैं.उन्होंने कहा कि बड़ा धुव्रीकरण होगा और भाजपा को 300 सीटें मिलेंगी.रामदेव ने यह भी कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री को मुस्लिम विरोधी के तौर पर पेश किया जा रहा है.