काला धन वापस लाने का वादा करने वाले को वोट दें: जेठमलानी
ठाणे: पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रख्यात वकील राम जेठमलानी ने आज लोगों से आगामी चुनाव में उस दल को वोट देने का आह्वान किया जो विदेशों में रखे गए काले धन को लाने का वादा करे. यहां सप्ताहांत को 21 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों को राजनीतिक दलों, चाहे […]
ठाणे: पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रख्यात वकील राम जेठमलानी ने आज लोगों से आगामी चुनाव में उस दल को वोट देने का आह्वान किया जो विदेशों में रखे गए काले धन को लाने का वादा करे. यहां सप्ताहांत को 21 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नागरिकों को राजनीतिक दलों, चाहे वह कोई भी दल हो, से केवल एक चीज मांगनी चाहिए कि वह स्विटरजरलैंड के बैंकों में पड़ा काला घन वापस लायेंगे. ’’ उन्होंने कहा कि यह वादा उनके घोषणापत्र में शामिल होना चाहिए.
काले धन के मुद्दे पर कार्रवाई करने में केंद्र पर राजनीतिक इच्छा शक्ति का अभाव का आरोप लगाते हुए पूर्व भाजपा नेता ने कहा, ‘‘यह बड़े उद्योगपतियों और नेताओं द्वारा गरीबों से लूटा गया धन है लेकिन सरकार ने उस ओर से अपनी नजरें फेर ली हैं.’’ जेठमलानी ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम भी कथित रुप से स्विस बैंक खाता रखने वाले प्रभावशाली लोगों की सूची में है लेकिन कोई भी कदम उठाने का तैयार नहीं है.
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमें बड़ी उम्मीदें थीं कि वे प्रदर्शन करेंगे लेकिन वे विफल रहे. ’’ उन्होंने कहा कि वह पहले उन लोगों में हैं जिन्होंने पार्टी को दान दिया था.