18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक बरामद

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे विस्फोटक बरामद किया गया है.बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के बीजापुर और बासागुड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों बुड़ता गोंदे (26 वर्ष), लखमू […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे विस्फोटक बरामद किया गया है.बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के बीजापुर और बासागुड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलियों बुड़ता गोंदे (26 वर्ष), लखमू कुड़ियम (35 वर्ष), सन्नू लेकाम (28 वर्ष) लक्ष्मण उईके (25 वर्ष) और सेमला भीमा (40 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने इनके कब्जे से पांच किलोग्राम का टिफिन बम, डेटोनेटर, डेटोनेटर कैप, वर्दी और नक्सली साहित्य बरामद किया है.अधिकारी ने बताया कि बीजापुर थाना से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. पुलिस दल कैका और घुमरा गांव के मध्य पहुंचा तब घात लगाकर बैठे लगभग 10..15 नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरु कर दी.उन्होंने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने जवाबी कार्यवाई शुरु की तब नक्सली वहां से भागने लगे. बाद में पुलिस दल ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया.

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए नक्सली आरोपी बुड़ता गोंदे ने पूछताछ में बताया कि वह दिसम्बर 2009 में संगठन में शामिल हुआ था तथा वह रीजनल कम्पनी दो नम्बर बटालियन का सदस्य था. वह सुकमा जिले में ताड़मेटला घटना में शामिल रहा है. पुलिस ने उससे काले, हरे रंग की वर्दी, साइड बैग, नक्सली पत्रिका बरामद की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें