जिया खान मौत मामला: मां ने अमेरिकी अधिकारियों से की मुलाकात

मुम्बई: अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले की जांच में मदद देने को लेकर सहमति जताने के एक सप्ताह बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी मां रबिया खान को भरोसा दिलाया है कि वे अपनी मदद की पेशकश करते हुए भारतीय अधिकारियों को एक स्मरणपत्र भेजेंगे. यह जानकारी रबिया के वकील दिनेश तिवारी ने दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 7:01 PM

मुम्बई: अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले की जांच में मदद देने को लेकर सहमति जताने के एक सप्ताह बाद अमेरिकी अधिकारियों ने उसकी मां रबिया खान को भरोसा दिलाया है कि वे अपनी मदद की पेशकश करते हुए भारतीय अधिकारियों को एक स्मरणपत्र भेजेंगे. यह जानकारी रबिया के वकील दिनेश तिवारी ने दी है.

रबिया ने गत बुधवार को कहा था कि वह बम्बई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के साथ ही मुम्बई पुलिस द्वारा अभिनेता सूरज पंचोली पर ब्रिटिश.अमेरिकी अभिनेत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाये जाने के बाद इस मामले की हत्या के कोण से सीबीआई या एक विशेष जांच दल द्वारा जांच कराये जाने की मांग करेंगी.

ब्रिटिश पासपोर्ट धारी रबिया ने इसके साथ ही भारत में अमेरिकी राजदूत नैंसी पॉवेल को पत्र लिखकर अपनी पुत्री के मौत की पुन:जांच में एफबीआई की सहायता मांगी है क्योंकि उसकी पुत्री एक अमेरिकी नागरिक भी थी.

अमेरिकी दूतावास से मिले पत्र के अनुसार एफबीआई इस मामले की जांच में एक सलाहकार की भूमिका निभाने को तैयार हैं, वह भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सहमति के बिना ऐसा एकतरफा नहीं कर सकती.

Next Article

Exit mobile version