सेंसेक्स 426 अंक लुढ़का, पांच महीने की बड़ी गिरावट
मुंबई: रिजर्व बैंक की तिमाही समीक्षा से पहले निवेशकों के सतर्क व्यवहार और अज्रेटिना के विनिमय दर संकट से वैश्विक बाजारों में हड़कंप के बीच आज बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 426 अंक की भारी गिरावट के साथ 20,707.45 अंक रह गया. पिछले पांच महीनों के दौरान यह किसी एक दिन की सबसे बड़ी […]
मुंबई: रिजर्व बैंक की तिमाही समीक्षा से पहले निवेशकों के सतर्क व्यवहार और अज्रेटिना के विनिमय दर संकट से वैश्विक बाजारों में हड़कंप के बीच आज बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 426 अंक की भारी गिरावट के साथ 20,707.45 अंक रह गया.
पिछले पांच महीनों के दौरान यह किसी एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट रही. रिजर्व बैंक की तिमाही मौद्रिक समीक्षा से पहले बाजार में अनिश्चितता का माहौल रहा. डालर के मुकाबले रुपये के 63 रुपये के स्तर से नीचे चले जाने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. रिजर्व बैंक कल अपनी मौद्रिक नीति की तीसरी तिमाही समीक्षा घोषित करने वाला है.