पुलिस को भटकल, उसके साथी के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए 15 दिनों का वक्त मिला
नयी दिल्ली: एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस की वह अर्जी स्वीकार कर ली है, जिसके तहत उसने यहां कथित तौर पर एक अवैध हथियार फैक्टरी लगाने से संबंधित मामले में इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासिन भटकल और उसके साथी असादुल्ला अख्तर के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए और वक्त मांगा था. विशेष […]
नयी दिल्ली: एक स्थानीय अदालत ने दिल्ली पुलिस की वह अर्जी स्वीकार कर ली है, जिसके तहत उसने यहां कथित तौर पर एक अवैध हथियार फैक्टरी लगाने से संबंधित मामले में इंडियन मुजाहिदीन के सह संस्थापक यासिन भटकल और उसके साथी असादुल्ला अख्तर के खिलाफ जांच पूरी करने के लिए और वक्त मांगा था.
विशेष प्रकोष्ठ ने एक याचिका दायर कर अपनी जांच पूरी करने के लिए और 15 दिनों का वक्त मांगा था जिसपर अदालत ने यह आदेश दिया.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दया प्रकाश ने कहा, ‘‘अर्जी को मद्देनजर रखते हुए, जांच की अवधि और 15 दिनों के लिए बढ़ाई जाती है जो 25 जनवरी 2014 से प्रभावी होगी.’’