बोले राहुल, आनंदी बेन नहीं मोदी के कारण जला गुजरात

नयी दिल्ली : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया जिससे भाजपा की मुश्‍किलें बढ सकतीं हैं और वह विपक्ष के निशाने पर आ सकता है. इस वर्ष नवंबर में 75 वर्ष की होने जा रही आनंदीबेन ने नई पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने के मकसद से अपना पद छोड़ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 9:20 AM

नयी दिल्ली : गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया जिससे भाजपा की मुश्‍किलें बढ सकतीं हैं और वह विपक्ष के निशाने पर आ सकता है. इस वर्ष नवंबर में 75 वर्ष की होने जा रही आनंदीबेन ने नई पीढ़ी के लिए रास्ता बनाने के मकसद से अपना पद छोड़ने की इच्छा जताई है. ऐसा कदम देश में किसी अन्य मुख्यमंत्री की ओर से अभी तक नहीं उठाया गया है.

इस मामले को लेकर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा है कि मोदी सरकार के 13 सालों की वजह से गुजरात जला ना कि आनंदीबेन के 2 सालों की वजह से. उन्हें बलि का बकरा बनाकर भाजपा बच नहीं पाएगी.

आपको बता दें कि गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन ने सोमवार शाम को फ़ेसबुक पर इस्तीफ़ा की पेशकश की जिसके बाद से राजनीति गरम है. आनंदीबेन पटेल ने इस जानकारी को साझा करते समय उम्र का ज़िक्र किया था. वह नवंबर में 75 साल की होने वालीं हैं. लेकिन गुजरात की राजनीति के जानकार मानते हैं कि इस्तीफ़े का असल कारण ये था कि गुजरात भाजपा का ग्राफ़ दिन-प्रतिदिन नीचे की ओर गिर रहा था. उनके इस फैसले ने गुजरात में किसी को चौंकाया नहीं. भाजपा समेत गुजरात में एक बड़ा तबका मानता था कि गुजरात में भाजपा को बचाने के लिए नेतृत्व परिवर्तन के सिवा और कोई चारा नहीं है.

वहीं दूसरी ओर लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि भाजपा ने 75 वर्ष की आयु पार करने वाले नेताओं को मंत्री या किसी अन्य महत्वपूर्ण पद पर बरकरार न रखने का फैसला किया था और आनंदीबेन ने इसी के मद्देनजर यह पेशकश की है.

गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री काल के बाद से आनंदीबेन के दो साल से ज्यादा की अवधि के दौरान इस बार पहली बार भाजपा को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उसे नगर निकाय चुनाव में ग्रामीण इलाकों में पराजय का मुंह देखना पड़ा, पटेल समुदाय के ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर जबरदस्त आंदोलन का गवाह बनना पड़ा और राज्य के ऊना में दलितों की पिटाई की घटना के बाद दलित ज्वार का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version