हार की जवाबदेही से बचने के लिए राहुल ‘पर्दे में उम्मीदवार’ : जेटली
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के औपचारिक उम्मीदवार की बजाय ‘‘पर्दे में उम्मीदवार’’ हैं और ऐसा उन्हें प्रतिकूल चुनावी परिणामों की जवाबदेही से बचाने के प्रयास में किया गया है. उसने कहा कि इस पद के लिए राहुल कांग्रेस के ‘विधि सम्मत’ उम्मीदवार भले ही ना हों […]
नयी दिल्ली: भाजपा ने आज कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के औपचारिक उम्मीदवार की बजाय ‘‘पर्दे में उम्मीदवार’’ हैं और ऐसा उन्हें प्रतिकूल चुनावी परिणामों की जवाबदेही से बचाने के प्रयास में किया गया है. उसने कहा कि इस पद के लिए राहुल कांग्रेस के ‘विधि सम्मत’ उम्मीदवार भले ही ना हों लेकिन सब जानते हैं कि ‘वास्तविक उम्मीदवार’ तो वही हैं.
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव प्रचार लोकसभा चुनाव होने से चार महीने पहले ही से शुरु हो गया है और सारा प्रचार राहुल गांधी के इर्द-गिर्द है. लेकिन प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल पार्टी के उम्मीदवार नहीं हैं. कांग्रेस का इस पद के लिए कोई आधिकारिक उम्मीदवार नहीं है. ऐसे में प्रचार उन्हीं के इर्द-गिर्द क्यों है? अपनी फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभी से शुरु हो गया है.
पार्टी ने (राहुल की छवि संवारने के) प्रचार विज्ञापनों के लिए विशाल बजट रखा है. विज्ञापनों के संदेश निराले हैं. जाहिरा तौर पर पार्टी ने किसी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाने का निर्णय किया है. हालांकि, प्रभावी रुप से प्रचार एक ही व्यक्ति पर केन्द्रित है जो कि कांग्रेस पार्टी का ‘पर्दे में उम्मीदवार’ है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रचार में वर्तमान प्रधानमंत्री का उल्लेख नहीं है. संप्रग सरकार के प्रदर्शन का जिक्र नहीं है. और तो और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तक का वर्णन नहीं है. प्रचार केवल राहुल केन्द्रित है.