15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के शिक्षा मंत्री के घर पेट्रोल बम से हमला

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के कैबिनेट मंत्री नईम अख्तर के घर पेट्रोल बम से हमला किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमला बीती रात को किया गया हालांकि उस समय मंत्री घर पर मौजूद नहीं थे. इस हमले में किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति की खबर नहीं है. नईम अख्तर के काफिले […]

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के कैबिनेट मंत्री नईम अख्तर के घर पेट्रोल बम से हमला किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हमला बीती रात को किया गया हालांकि उस समय मंत्री घर पर मौजूद नहीं थे. इस हमले में किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति की खबर नहीं है. नईम अख्तर के काफिले पर हमला गत शनिवार को भी हमला किया गया था.

पुलिस ने आज बताया कि अज्ञात लोगों द्वारा फेंके गये बम से कोई हताहत नहीं हुआ. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कल रात परायपोरा में शिक्षा मंत्री के आवास पर एक पेट्रोल बम फेंका गया, जिसके कारण भवन के मुख्य द्वार को नुकसान पहुंचा.’ अख्तर और उनकी पत्नी परिसर में नहीं थे क्योंकि पीडीपी-भाजपा सरकार के पिछले साल मार्च में सत्ता में आने के बाद वह उच्च सुरक्षा वाले गुपकार रोड पर बने आवास में चले गये हैं.

अधिकारी ने बताया कि कल रात शहर के बेमिना इलाके में एसडीए कॉलोनी में सडक और भवन विभाग के कार्यालय पर भी बम फेंका गया. उन्होंने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

इससे पहलेशनिवार को शिक्षा मंत्री के काफिले पर उत्तर कश्मीर के एक गांव में हमला किया गया था. वह कानून-व्यवस्था की स्थिति और अस्पताल प्रबंधन का जायजा लेने के लिए वहां गए थे जिसके बाद लौटने के क्रम में उनपर यह हमला किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें