नयी दिल्ली : संसद में आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए. प्राप्त जाकनारी के अनुसार बैठक में जेटली ने सांसदों को जीएसटी बिल पर जानकारी दी है. बैठक के बाद संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि कल हम राज्यसभा में गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) बिल ला रहे हैं. इस संबंध में सभी पार्टियों के साथ बात हो चुकी है.
आपको बता दें कि जीएसटी बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. खबर है कि इस बिल के समर्थन में कांग्रेस भी आ सकती है. हालांकि, कांग्रेस की ओर से इसका एलान नहीं किया गया है. सरकार मंगलवार को ही बिल पेश करने का मन बना रही थी लेकिन सोनिया गांधी की बनारस में रैली के कारण कांग्रेस के कहने पर सरकार ने बिल को एक दिन बाद पेश करने का निर्णय लिया.
गौरतलब है कि जीएसटी की नींव 16 साल पहले वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में रखी गई थी. जीएसटी कानून यदि पास हो जाता है तो अब तक जो 30 से 35% टैक्स देते हैं, वह 17 से 18% हो जाएगा. राज्यसभा में इस पर चर्चा के लिए 5.5 घंटे का वक्त रखा गया है. लोकसभा ये यह बिल करीब एक साल पहले ही पारित हो चुका है जो राज्यसभा में लटका हुआ है.
पिछले दिनों वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुआई में हर दल के नेता से हुई चर्चा के बाद सरकार को उम्मीद है कि बिल दो-तिहाई बहुमत से आसानी से पारित करवा लिया जाएगा. राज्यसभा में जीएसटी बिल पेश करने से पहले भाजपा ने व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों से तीन दिन तक सदन में हाजिर रहने को कहा है.