लोकसभा चुनावों के लिए सुरक्षा पर गृह सचिव से मिला चुनाव आयोग
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर आज केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी से विस्तृत चर्चा की. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत, चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा और एसएनए जैदी तथा आयोग के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया. इसमें आम […]
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों की उपलब्धता पर आज केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी से विस्तृत चर्चा की.
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत, चुनाव आयुक्त एचएस ब्रहमा और एसएनए जैदी तथा आयोग के अन्य शीर्ष अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया. इसमें आम चुनावों में बलों की तैनाती और सुरक्षा स्थिति जैसे मामलों पर विचार विमर्श हुआ.
करीब दो घंटे चली बैठक चुनाव आयोग के चुनाव की तैयारियों का हिस्सा है. सुरक्षा बलों की उपलब्धता के अनुसार चुनाव की तारीखें तय होंगी और चुनाव आयोग उसी के अनुरुप कार्यक्रम बनाएगा. आयोग दूरसंचार सचिव से चर्चा कर चुका है और अब वह चार फरवरी को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगा.