अभिषेक वर्मा की संपत्ति से तीन दर्जन से अधिक पेंटिंग जब्त
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने हथियार डीलर अभिषेक वर्मा के परिसरों से तीन दर्जन से अधिक मूल्यवान पेंटिंग तथा दस्तावेज जब्त किए हैं. निदेशालय द्वारा वर्मा तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में ताजा तलाशी में ये पेंटिंग व दस्तावेज जब्त किए गए. निदेशालय सूत्रों के अनुसार कि अधिकारियों ने […]
नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने हथियार डीलर अभिषेक वर्मा के परिसरों से तीन दर्जन से अधिक मूल्यवान पेंटिंग तथा दस्तावेज जब्त किए हैं. निदेशालय द्वारा वर्मा तथा उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लांड्रिंग जांच के सिलसिले में ताजा तलाशी में ये पेंटिंग व दस्तावेज जब्त किए गए.
निदेशालय सूत्रों के अनुसार कि अधिकारियों ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में चार परिसरों की तलाशी ली. इस दौरान 39 पेंटिंग जब्त की गईं जिनमें एमएफ हुसैन, अंजली इला मेनन जैसे दिग्गज कलाकारों की पेंटिंग शामिल हैं. इसके अलाव वर्मा द्वारा कई लोगों को भुगतान के बारे में हस्तलिखित दस्तावेज भी मिले हैं. वर्मा तथा उनकी पत्नी एंका मारिया नेइक्सू इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं.