12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”आप” नेता गोपाल राय ने बताया, 98.5 लाख नये सदस्य बने

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि पिछले 17 दिनों में विशेष अभियान के दौरान 98.5 लाख लोग उसके सदस्य बने हैं और उसने लोगों के बीच अपना आधार फैलाने के लिए सदस्यता अभियान लोकसभा चुनाव तक के लिए बढ़ा दिया है. वरिष्ठ आप नेता गोपाल राय ने बताया कि […]

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि पिछले 17 दिनों में विशेष अभियान के दौरान 98.5 लाख लोग उसके सदस्य बने हैं और उसने लोगों के बीच अपना आधार फैलाने के लिए सदस्यता अभियान लोकसभा चुनाव तक के लिए बढ़ा दिया है.

वरिष्ठ आप नेता गोपाल राय ने बताया कि 26 जनवरी तक 1 करोड़ सदस्य बनाने के लक्ष्य से 10 जनवरी को शुरु किए गए ‘मैं हूं आम आदमी’ अभियान को देशभर में सभी वर्गों के लोगों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली.

उन्होंने कहा, ‘‘हर राज्य के हर जिले में समाज के सभी वर्गों के लोग पार्टी से जुड़े. ‘‘ राय ने कहा कि इस भारी प्रतिक्रिया से पता चलता है कि लोगों को अन्य दलों पर उम्मीद नजर नहीं आ रही और वे बदलाव के लिए आप की ओर देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 17 दिनों में 98,45,745 लोग आप से बतौर सदस्य जुड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें