सुनंदा मामला : दिल्ली पुलिस ने सीएफएसएल को विसरा जांच जल्दी पूरा करने को कहा
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर के संदिग्ध मौत की जांच कर रहे अधिकारियों ने केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से कहा है कि वह विसरा जांच में शीघ्रता करे. इससे सुनंदा की मौत के लिए जिम्मेदार जहर की प्रकृति का पता चलेगा. सीएफएसएल सूत्रों ने पुष्टि की है कि सुनंदा की मौत जिस होटल में […]
नयी दिल्ली : सुनंदा पुष्कर के संदिग्ध मौत की जांच कर रहे अधिकारियों ने केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) से कहा है कि वह विसरा जांच में शीघ्रता करे. इससे सुनंदा की मौत के लिए जिम्मेदार जहर की प्रकृति का पता चलेगा. सीएफएसएल सूत्रों ने पुष्टि की है कि सुनंदा की मौत जिस होटल में हुई थी उसके सीसीटीवी से मिला विडियो फुटेज और पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा गया विसरा का नमूना उन्हें शुक्रवार को मिल चुका है और प्रयोगशाला में जांच भी शुरु हो चुकी है.
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सीएफएसएल निदेशक राजिन्दर सिंह से इस पूरी प्रक्रिया में शीघ्रता करने का अनुरोध किया है और जितनी जल्दी संभव हो सके रिपोर्ट सौंपने को कहा है.
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी-1 और रसायन विभान के प्रमुख वी. बी. रामटेके वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी-2 दीप्ति भार्गव के साथ प्रयोगशाला में जांच कर रहे हैं ताकि जहर की प्रकृति का पता लगाया जा सके. विशेषज्ञों के अनुसार, विसरा की जांच में 50 घंटे से ज्यादा का समय लगता है.