पूर्व द्रमुक विधायक और चार पार्टी कार्यकर्ताओं ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की

मदुरै : द्रमुक के पूर्व विधायक पी मूर्ति और चार पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज यहां मद्रास उच्च न्यायालय की एक पीठ के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की. यह मामला एक व्यक्ति की जाति का नाम लेकर गाली गलौज करने से संबंधित है. यह मामला पुलिस ने नजदीकी मेलूर में एससी, एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 12:33 AM

मदुरै : द्रमुक के पूर्व विधायक पी मूर्ति और चार पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज यहां मद्रास उच्च न्यायालय की एक पीठ के समक्ष अग्रिम जमानत याचिका दायर की. यह मामला एक व्यक्ति की जाति का नाम लेकर गाली गलौज करने से संबंधित है. यह मामला पुलिस ने नजदीकी मेलूर में एससी, एसटी अत्याचार निरोधक अधिनियम और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया था.

अभियोजन पक्ष के अनुसार द्रमुक कार्यकर्ता मुनिवेल ने एक शिकायत दायर की थी जिसमें आरोप लगाया था कि उन लोगों ने उसकी जाति का नाम लेकर उसके साथ गाली गलौज की थी. यह घटना पूर्व केंद्रीय मंत्री एम के अलागिरि के 30 जनवरी को जन्मदिन से पहले उनके सम्मान में उसने दीवार पर जो विज्ञापन बनाया था उसे मिटाने के बाद हुई थी.

Next Article

Exit mobile version