उत्तर भारत में ठंड से कुछ राहत, पर कोहरे की चादर से नहीं मिली निजात
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में तापमान में थोड़ी वृद्धि होने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन कोहरे की चादर के कारण वाहन चालकों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में आज खिली तेज धूप ने लोगों को ठंड से काफी निजात दिलायी. तापमान सामान्य […]
नयी दिल्ली : उत्तर भारत में तापमान में थोड़ी वृद्धि होने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है लेकिन कोहरे की चादर के कारण वाहन चालकों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में आज खिली तेज धूप ने लोगों को ठंड से काफी निजात दिलायी. तापमान सामान्य से कुछ डिग्री उपर बढ़कर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम तापमान में कल के 9.9 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले थोड़ी वृद्धि हुई और यह 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कश्मीर घाटी और लद्दाख क्षेत्र के निवासियों ने कुछ स्थानों में न्यूनतम तापमान में बढोतरी होने के कारण सर्दी से राहत महसूस की है जबकि श्रीनगर में रात का तापमान लगातार छठे दिन भी जमाव बिंदु से उपर बना हुआ है.
प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगांव में पिछली रात के तापमान शून्य से नीचे 5.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले में तापमान बढोतरी के साथ न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछली रात के मुकाबले दो डिग्री सेल्सियस ज्यादा था कल यहां न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
पंजाब एवं हरियाणा में आज सर्दी में थोड़ी और बढ़ोतरी होने तथा कोहरा छाये रहने से सामान्य जनजीवन पर प्रभाव पड़ा. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी अंचल में जहां एक ओर ठंडक से मामूली राहत मिली. वहीं पश्चिमी अंचल में तापमान सामान्य से नीचे रहा और ठंड का जोर बना रहा.
राजधानी लखनउ में दोपहर बाद धूप निकलने से ठंडक से राहत रही, जबकि बीते 24 घंटों के दौरान नजीबाबाद प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां रात का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री पर दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तापमान शून्य से नीचे 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि पिछली रात के तापमान के बराबर था.
कश्मीर घाटी के गेटवे शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दक्षिणी कश्मीर के कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उत्तरी कश्मीर के कुपवाडा में न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 24 घन्टों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पंजाब का आदमपुर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब एवं हरियाणा की राजधानी और केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो अंक अधिक रहा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में पंजाब एवं हरियाणा में मौसम शुष्क रहने तथा अनेक स्थानों पर सुबह और रात में कोहरा एवं धुंध छाये रहने की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात मुरादाबाद, मेरठ, इलाहाबाद और पश्चिम के अधिकांश इलाकों में तापमान सामान्य से कम रहा, जबकि फैजाबाद और उससे पूरब के इलाकों में रात का तापमान सामान्य अथवा सामान्य से कुछ उपर ही रहा. मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा. मगर कुछ इलाकों में कहीं घना तो कहीं हल्का कोहरा छा सकता है.