मलकानगिरि : ओड़िशा के मलकानगिरि जिले में माओवादियों ने दो व्यक्तियों को पुलिस मुखबिर होने के संदेह में मार डाला. पुलिस ने बताया कि इन दोनों की पहचान पाडिया थानाक्षेत्र में सिलकोटा गांव के निवासी देबा सोदी और एरमा बंजारनी के रुप में हुई है.
दोनों को 25 जनवरी को उनके घर से अगवा कर लिया गया और कल माओवादियों के प्रजाकोर्ट में पेश करने के बाद गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मलकानगिरि के जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने संवाददाताओं से कहा,‘‘सिलकोटा गांव में माओवादियों ने दो व्यक्तियो की हत्या कर दी. लेकिन वे पुलिस मुखबिर नहीं थे. ‘‘माओवादी पिछले साल अप्रैल से अबतक 16 जनजातियों समेत 18 लोगों को पुलिस मुखबिर करार देकर उन्हें मौत के घाट उतार चुके हैं.