चिदंबरम दो दिन की यात्रा पर सउदी अरब पहुंचे
रियाद : वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढाने पर विचार विमर्श के लिए आज सउदी अरब पहुंचे. दो दिन की इस यात्रा के दौरान वे सउदी अरब के वाणिज्य मंत्री तकफिक अल-राबिया के साथ निवेश व व्यापार बढाने पर विचार विमर्श करेंगे. सूत्रों के अनुसार कि चिदंबरम इस यात्रा के दौरान भारत-सउदी संयुक्त […]
रियाद : वित्तमंत्री पी चिदंबरम द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढाने पर विचार विमर्श के लिए आज सउदी अरब पहुंचे. दो दिन की इस यात्रा के दौरान वे सउदी अरब के वाणिज्य मंत्री तकफिक अल-राबिया के साथ निवेश व व्यापार बढाने पर विचार विमर्श करेंगे.
सूत्रों के अनुसार कि चिदंबरम इस यात्रा के दौरान भारत-सउदी संयुक्त आयोग की बैठक में भाग लेंगे. इसकी सह अध्यक्षता राबिया करेंगे. वित्तमंत्री के नेतृत्व वाले भारतीय शिष्टमंडल में आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम तथा 10 अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.
भारत-सउदी अरब व्यापार संबंध में पिछले कुछ साल में निरंतर और उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है. सउदी अरब भारत का चौथा व्यापार भागीदार है और 2012-13 के दौरान द्विपक्षीय व्यापार 43.19 अरब डालर रहा.