मनमोहन सिंह ने नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को अनुग्रह राशि की घोषणा की
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हुई नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए आज दो.दो लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की. यहां जारी एक बयान के अनुसार मनमोहन सिंह ने नाव दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से […]
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हुई नाव दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए आज दो.दो लाख रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की. यहां जारी एक बयान के अनुसार मनमोहन सिंह ने नाव दुर्घटना में हुई जनहानि पर दुख जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से अनुग्रह राशि जारी करने की घोषणा की.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने दुर्घटना पर अपनी संवेदनाएं जतायीं. इससे पहले कांचीपुरम के सांसद वी विश्वनाथन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की और पीड़ित परिवारों को अतिरिक्त सहायता दिये जाने की मांग की.
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसके साथ ही उनसे घायलों को एम्स जैसे विख्यात अस्पतालों में भर्ती कराने में मदद मुहैया कराने का भी आग्रह किया.’’कल पोर्ट ब्लेयर के पास रॉस आयलैंड और नार्थ बे के पास 51 पर्यटकों को ले जा रही नाव डूब जाने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई थी.