केंद्रीय विद्यालय में पहली से 5वीं कक्षा में हो सकती है सप्ताह में पांच दिन पढ़ायी
नयी दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय में पहली से 5वीं कक्षा में आगामी शैक्षणिक सत्र से सप्ताह में पांच कामकाजी दिवस हो सकते है. केंद्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड की कल होने वाली बैठक में इस आशय का निर्णय लिये जाने की संभावना है. इस मुद्दे पर गठित एक समिति ने इस पहल का समर्थन किया था. […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय विद्यालय में पहली से 5वीं कक्षा में आगामी शैक्षणिक सत्र से सप्ताह में पांच कामकाजी दिवस हो सकते है. केंद्रीय विद्यालय संगठन बोर्ड की कल होने वाली बैठक में इस आशय का निर्णय लिये जाने की संभावना है. इस मुद्दे पर गठित एक समिति ने इस पहल का समर्थन किया था.
सूत्रोंके अनुसारकि यह पहल शिक्षा के अधिकार कानून में पहली से पांची कक्षा में 200 कामकाजी दिन और छठी से आठवीं कक्षा में 220 दिन के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए की गई है. उन्होंने कहा, ‘‘ शिक्षकों एवं छात्रों में यह प्रबल भावना है कि सप्ताह में पांच कामकाजी दिन हो.’’ समिति ने कहा है कि इससे छात्रों को स्व अध्ययन और अपनी रुचियों को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा. इससे स्कूलों में उर्जा का अपव्यय में कमी लायी जा सकेगी. सूत्रोंके अनुसारकि पहली से पांचवी कक्षा में सप्ताह में पांच कामकाजी दिवस से स्कूली दिवस की संख्या 234 से घटकर 207 रह जायेगी.