बिहार में गठबंधन के लिए लालू प्रसाद ने की राहुल गांधी से मुलाकात

नयी दिल्ली : इन संकेतों के बीच कि राजद और कांग्रेस बिहार में एक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाने के लिए काम कर रहे हैं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. एक महीने के अंदर लालू की कांग्रेस उपाध्यक्ष से दूसरी मुलाकात है. लालू प्रसाद की राहुल गांधी से यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 2:02 AM

नयी दिल्ली : इन संकेतों के बीच कि राजद और कांग्रेस बिहार में एक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन बनाने के लिए काम कर रहे हैं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. एक महीने के अंदर लालू की कांग्रेस उपाध्यक्ष से दूसरी मुलाकात है.

लालू प्रसाद की राहुल गांधी से यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कल रात ही गठबंधन के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान से मुलाकात की थी.

सिंह धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के पेरोकार हैं और उन्होंने पिछले कुछ दिनों के अंदर लालू प्रसाद से भी बात की थी. लोजपा और राजद दोनों ही कांग्रेस की तारिफ कर रहे हैं और यह स्पष्ट कर रहे हैं कि वे चाहते हैं कि कांग्रेस बिहार में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का अभिन्न अंग बने. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा है कि गठबंधन के बारे में फैसला ‘‘बहुत जल्द’’ होने की उम्मीद है. हालांकि लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में दो तरह की राय है लेकिन पार्टी के एक महत्वपूर्ण धड़े का मानना है कि तीनों दलों का गठबंधन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले भाजपा के खिलाफ आम चुनावों में कड़ी चुनौती पेश कर सकेगा.

कांग्रेस, लोजपा और राजद 2004 के लोकसभा चुनावों में साथ लड़े थे और बिहार में 40 संसदीय सीटों में से 29 पर जीत दर्ज की थी. लेकिन 2009 के लोकसभा चुनावों में गठबंधन टूट गया जब राजद ने कांग्रेस को केवल तीन सीट देने का निर्णय किया. इस निर्णय पर प्रसाद अब भी पछताते हैं.बिहार में इस गठबंधन के टूटने और भाजपा एवं जद यू के गत लोकसभा चुनाव साथ लड़ने से तीनों दलों कांग्रेस, लोजपा और राजद को नुकसान हुआ था.

लोजपा को जहां एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई और पार्टी प्रमुख पासवान भी हाजीपुर से चुनाव हार गए वहीं राजद को केवल चार और कांग्रेस को दो सीटें मिल पाईं. फिलहाल राजद और लोजपा दोनों कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर इच्छुक हैं.

हालांकि एआईसीसी ने बिहार में गठबंधन के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की. पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता मुकुल वासनिक ने कहा कि इस मुद्दे पर ए के एंटनी की अध्यक्षता में एक कमेटी है और उस समिति को पहले अपनी राय बनानी है.

सूत्रोंके अनुसारकि चुनाव पूर्व गठबंधन के लिए जिस एक फामरुले पर चर्चा चल रही है उसमें राजद 20 सीट पर चुनाव लड़ सकती है जबकि कांग्रेस दस, लोजपा आठ और एनसीपी दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version