सुपर-30 के संस्थापक को ‘रामानुजन मैथमेटिक्स’ सम्मान
राजकोट : शहर के एक स्कूल में आयोजित आठवें राष्ट्रीय गणित सम्मेलन के दौरान सुपर30 के संस्थापक आनंद कुमार को इस वर्ष प्रतिष्ठित ‘रामानुजन मैथमेटिक्स’ सम्मान से नवाजा गया. परमाणु वैज्ञानिक पीताम्बर पटेल और वैज्ञानिक जे. जे. रावल ने कुमार को 20,000 रुपए के नकद पुरस्कार से नवाजा. यह पुरस्कार प्रतिवर्ष एक ऐसे व्यक्ति को […]
राजकोट : शहर के एक स्कूल में आयोजित आठवें राष्ट्रीय गणित सम्मेलन के दौरान सुपर30 के संस्थापक आनंद कुमार को इस वर्ष प्रतिष्ठित ‘रामानुजन मैथमेटिक्स’ सम्मान से नवाजा गया. परमाणु वैज्ञानिक पीताम्बर पटेल और वैज्ञानिक जे. जे. रावल ने कुमार को 20,000 रुपए के नकद पुरस्कार से नवाजा.
यह पुरस्कार प्रतिवर्ष एक ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसके तीन शोध अंतरराष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हुए हों और जो गणित के शिक्षण से जुड़ा हुआ हो. सम्मान पाने के बाद कुमार ने कहा कि वह गणित को दिलचस्प तरीके से पेश करने के लिए एक पुस्तक लिखने पर विचार कर रहे हैं ताकि विद्यार्थी विषय को आसानी से पढ़ सकें.